ओढ़ जामा इश्क़ का झूमूँ सदा बनके अमृत प्रीत सी झरती रहूँ। ओढ़ जामा इश्क़ का झूमूँ सदा बनके अमृत प्रीत सी झरती रहूँ।
मैंने दिल के हर कोने में सिर्फ़ उसका नाम लिखा है, मैंने दिल के हर कोने में सिर्फ़ उसका नाम लिखा है,
ग़म झेल लिए बचपन से ख़ूब तूने देखो आज़म भुलाकर दिल से ग़म मुस्कुराया जाये। ग़म झेल लिए बचपन से ख़ूब तूने देखो आज़म भुलाकर दिल से ग़म मुस्कुराया जाये।
चले आओ शाम या सवेरा। हो सूरज प्रकाश या अँधेरा। चले आओ शाम या सवेरा। हो सूरज प्रकाश या अँधेरा।
मन में कोई बात न रखना भले बसे हो दूर देश पर बहना के दिल में रहना। मन में कोई बात न रखना भले बसे हो दूर देश पर बहना के दिल में रहना।
फागुन के रंग में रंग जाओ, इस बरस तुम आओ मेरे अँगना। फागुन के रंग में रंग जाओ, इस बरस तुम आओ मेरे अँगना।